गया : राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को विष्णुपद मंदिर परिसर में पितरों का पिंडदान किया. भाई शिव कुमार चौहान के साथ राज्यपाल सुबह लगभग नौ बजे गया एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्र उन्हें लेकर विष्णु पद मंदिर पहुंचे. यहां गयापाल पंडा अमरनाथ धोकड़ी के नेतृत्व पंडितों के समूह ने कर्मकांड कराया. इसके बाद पंडा ने उन्हें विष्णु चरण भी भेंट किये.
इसके बाद राज्यपाल महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की़ इसके बाद महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के संस्थापक अनागारिक धर्मपाल की 155वीं जयंती समारोह में शामिल हुए. सोसाइटी के महाबोधि विद्यापीठ परिसर में राज्यपाल ने महाबोधि अंतरराष्ट्रीय पालि व बौद्ध अध्ययन संस्थान का उद्घाटन किया और कहा कि बोधगया में विभिन्न देशों के लोग पूजा-अर्चना, श्रद्धा-समर्पण के साथ-साथ बौद्ध साहित्य संबंधी ज्ञान व उपाधि भी अर्जित कर सकेंगे.