बोधगया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीएड दूरस्थ सत्र 2013-15 में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा गया कॉलेज में 16 जून को होगी.
इसमें 3040 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 जून से मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित दूरस्थ शिक्षा विभाग व एएन कॉलेज पटना में वितरित किये जायेंगे. दूरस्थ शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ इसराइल खां ने बताया कि नामांकन के लिए, जिन्होंने मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित बीएड विभाग में आवेदन जमा कराया है, उन्हें मगध विश्वविद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करना होगा.
जिन्होंने एएन कॉलेज पटना में आवेदन जमा कराया है, उन्हें एएन कॉलेज में प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. गौरतलब है कि बीएड रेगुलर सत्र 2013-14 में नामांकन के लिए गुरुवार को गया कॉलेज गया में संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली गयी.