हिसुआ : रविवार को हिसुआ-गया पथ से सटे मंझवे पहाड़ी के पीछे मेसकौर थाने के शिवगंज, जयमंगल बिगहा निवासी शुक्र चौहान के 18 साल के बेटे बसंत कुमार की पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. शव को मिर्जापुर जानेवाले पथ पर फेंका हुआ था. पास ही पत्थर पर खून आदि के निशान थे.
Advertisement
पत्थर से कूच कर युवक की हत्या
हिसुआ : रविवार को हिसुआ-गया पथ से सटे मंझवे पहाड़ी के पीछे मेसकौर थाने के शिवगंज, जयमंगल बिगहा निवासी शुक्र चौहान के 18 साल के बेटे बसंत कुमार की पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. शव को मिर्जापुर जानेवाले पथ पर फेंका हुआ था. पास ही पत्थर पर खून आदि के निशान थे. […]
सूचना के बाद परिजनों ने एनएच-82 हिसुआ-गया पथ को जाम कर दिया. सूचना के बाद हिसुआ और सीतामढ़ी पुलिस पहुंच कर मामले पर नियंत्रण का प्रयास किया. लोगों को समझाया बुझाया, लेकिन लोग नहीं माने. बाद में सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा स्थल पर पहुंचे. पुलिस और अधिकारियों की मशक्कत के बाद जाम हटा.
परिजनों का कहना है कि बसंत कुमार खाद लेने के लिए सुबह नास्ते के बाद करीब 10 बजे घर से बाहर गया था. लेकिन, दोपहर तक नहीं लौटा. दोपहर बाद शव होने की सूचना मिली. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस परिवार के बड़े बेटे की भी पिछले साल हत्या होने की बातें कही जा रही है. परिजनों को कहना है कि पिछले साल बड़े बेटे की हत्या हुई थी.
अब तो घर का चिराग ही बूझ गया. पारिवारिक राहत कोष समेत अन्य राहत के आश्वासन के बाद जाम परिजन माने और लाश को उठाया गया. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सिर पर गहरी चोटें हैं. शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा.
मिर्जापुर पथ पर मिला शव
आक्रोशित लोगों ने पहाड़ी के समीप एनएच 82 को किया जाम
एसडीपीओ, हिसुआ व सीतामढ़ी पुलिस के सहयोग से हटा जाम
मेसकौर थाने के शिवगंज, जयमंगल बिगहा का रहनेवाला था बसंत कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement