गया : सृजन स्थली बंधुआ मानपुर के सभागार में रविवार को परंपरागत जल स्तोत्र व शिक्षा पद्धति विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें जिले में व्याप्त जल संकट पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गया के आहर, पइन व तालाब अतिक्रमण की चपेट में है. जबकि इस मामले में सरकार की नीति उपेक्षापूर्ण है.
Advertisement
गया में अतिक्रमण की चपेट में आहर व पइन
गया : सृजन स्थली बंधुआ मानपुर के सभागार में रविवार को परंपरागत जल स्तोत्र व शिक्षा पद्धति विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें जिले में व्याप्त जल संकट पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गया के आहर, पइन व तालाब अतिक्रमण की चपेट में है. जबकि इस मामले में […]
सरकारी उपेक्षा के कारण इनकी उड़ाही तक नहीं हो रही है. इसके कारण खेतों में पानी नहीं जा पा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के सीएम द्वारा टिकारी में नल-जल योजना का शुभारंभ किया था. लेकिन आज तक वहां नल जल योजना सपना बना है.
शहर में ज्यादातर तालाब लुप्त हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है. इस कार्यक्रम में भूमि अांदोलन से जुड़े कारु जी, परमेश्वर जी, रामस्वरुप, उपेंद्र सिंह, शत्रुध्न दांगी, पुरुषोत्तम कुमार, नरेश चंद्र कुमार, अर्जुन वाल्मीकि, हरे कृष्ण, राजकुमार, अरुण हरलीवाल आदि मौजूद थे. वहीं इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से मगध किसान मोर्चा का गठन किया गया. इसमें शत्रुध्न दास को संयोजक, कौशल गणेश आजाद, उपेंद्र सिंह, उपेंद्र, नागेंद्र सिंह, बिंदु सिंह, मोहन यादव, राजकुमार व जगत भूषण शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement