गया : मंगलवार की रात बैरागी मोड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग व दुकानदारों के साथ गाली-गलौज कर रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने बंगला स्थान मुहल्ले में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
फायरिंग और रंगदारी के मामले में चार गिरफ्तार
गया : मंगलवार की रात बैरागी मोड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग व दुकानदारों के साथ गाली-गलौज कर रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने बंगला स्थान मुहल्ले में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में रामधनपुर पीपल गली का रहनेवाला […]
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में रामधनपुर पीपल गली का रहनेवाला गौतम कुमार उर्फ छोलनियां, शहमीर तक्या का विकास कुमार, मगध मेडिकल थाने के अरथू गांव का मुन्ना सिंह व वागेश्वरी का कुमार अनमोल शामिल है. इसमें से मुन्ना सिंह शराब के नशे में धुत था.
मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि फायरिंग के मुख्य आरोपित लोलो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे बंगला स्थान के लोलो नामक अपराधी ने अपने कई साथियों के साथ मिल कर फायरिंग की.
इस दौरान दुकानदारों से गाली-गलौज कर रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर कई दुकानों के काउंटर पलट दिये थे. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच की थी. सूत्रों की मानें तो लोलो नामक अपराधी का कुछ महीने पहले ही फायरिंग करते व शराब बेचते वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेजा दिया था. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूट कर आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement