24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसंकट से निबटने की तैयारी में जुटा निगम

गया : सनातन धर्मावलंबियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण समझे जानेवाले पितृपक्ष मेला 2019 की तैयारियों को लेकर निगम प्रशासन जुट गया है. हालांकि इस दफा मौसम की बेरुखी ने जल संकट की समस्या को बढ़ा दिया है, ऐसे में मेला क्षेत्र समेत आवासन स्थलों पर इस समस्या से निबटने के लिए निगम विशेष इंतजाम करेगा. […]

गया : सनातन धर्मावलंबियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण समझे जानेवाले पितृपक्ष मेला 2019 की तैयारियों को लेकर निगम प्रशासन जुट गया है. हालांकि इस दफा मौसम की बेरुखी ने जल संकट की समस्या को बढ़ा दिया है, ऐसे में मेला क्षेत्र समेत आवासन स्थलों पर इस समस्या से निबटने के लिए निगम विशेष इंतजाम करेगा.

यह कोशिश की जा रही है कि हर हाल में गया पहुंचने वाले पिंडदानी सकारात्मक फीडबैक लेकर लौटे. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी जलसंकट ने निगम व जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी. जलसंकट से निबटने के लिए जो उपाय किये गये वह बहुत ही असरदायक साबित नहीं हुए थे.
लीकेज पाइपलाइन की होगी मरम्मत
विष्णुपद मेला क्षेत्र में कई जगहों पर जलापूर्ति पाइप लाइन में लीकेज है. ऐसे में सभी लिकेज पाइपलाइन को चिह्नित किया जायेगा. अगर कहीं पाइप लाइन को बदलना पड़े तो इसके लिए रिजर्व में आवश्यक सामान भी रखा जायेगा,ताकि पितृपक्ष आते-आते सारी व्यवस्था बेहतर हो सके. नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला क्षेत्र में आनेवाले चापाकलों की मरम्मत भी करायी जायेगी.
पानी की टंकियों की होगी सफाई
मेला क्षेत्र में आनेवाली पानी की टंकियों की सफाई करायी जायेगी. इसकी रंगाई पुताई भी होगी. जल्द ही काम शुरू होनेवाला है. इसके अलावा मेला क्षेत्र में 50 प्याऊ को चिह्नित किया गया है जिसकी मरम्मत की जायेगी. यहां कितने आदमी कार्यरत रहेंगे इसकी लिस्ट भी बनायी जा रही है. मेला क्षेत्र के लिए 35 वाटर टैंकर रिजर्व में रखे गये हैं. इसके अलावा इस बार 80 जगहों पर अस्थायी पनशाला खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें