गया : शव के पोस्टमार्टम के कागज बनाने के लिए मगध मेडिकल थाने में पैसा लिए जाने व पोस्टमार्टम में तैनात कर्मचारियों ने शव की सिलाई व परिजन को देने में रुपये मांगने, रुपये नहीं देने पर शव को परिजन से समेटवाने के मामले में कई पर गाज गिर सकती है.
Advertisement
शव के लिए महिला से रुपये लिये जाने के मामले में कई पर गिर सकती है गाज
गया : शव के पोस्टमार्टम के कागज बनाने के लिए मगध मेडिकल थाने में पैसा लिए जाने व पोस्टमार्टम में तैनात कर्मचारियों ने शव की सिलाई व परिजन को देने में रुपये मांगने, रुपये नहीं देने पर शव को परिजन से समेटवाने के मामले में कई पर गाज गिर सकती है. इस मामले में एसएसपी […]
इस मामले में एसएसपी ने रविवार को एसआइ सुधीर कुमार व एएसआइ इंद्रदेव मुखिया को निलंबित कर दिया था. एसएसपी ने दोनों पर विभागीय कार्रवाई की बात कही थी. सोमवार को एसएसपी ने मेडिकल थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज कर दिया है. इधर, मगध मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ एचजी अग्रवाल ने जांच के बारे में पूछने पर पहले पत्रकार के ही खिलाफ आवेदन देने की बात कही.
लेकिन, बाद में संभलते हुए कहा कि पोस्टमार्टम कक्ष में कर्मचारी द्वारा पीड़ित परिवार से पैसा मांगने व पैसा नहीं देने पर परिजन से लाश समेटवाने के मामले में जांच पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही संगीन मामला है.
इसमें किसी तरह की माफी का सवाल ही नहीं उठता है. गौरतलब है कि जयप्रकाश नगर के रहनेवाले संतोष कुमार घर में आग लगने से 29 जुलाई को जल गये थे. जिस पर परिजनों ने मगध मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती कराया. रविवार की सुबह उसकी मौत इलाज के दौरान मगध मेडिकल में हो गयी थी.
मृतक संतोष की पत्नी रिंकी देवी व परिजन लाश के पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल थाने में कागज बनवाने गयी, तो वहां उनसे पांच हजार रुपये की मांग की गयी थी. अंत में एक हजार रुपये लेकर कागज दिये थे. उसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में कर्मचारी को पैसा नहीं देने पर शव की सिलाई नहीं की व परिजन से ही शव को समेटवाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement