बोधगया : गया एयरपोर्ट से एयर इंडिया की दिल्ली-गया विमान सेवा आज से शुरू हो रही है. विमान संख्या एआई 433 दिल्ली से चल कर गया तक आयेगा और उसके बाद यहां से सवारियों को लेकर वाराणसी जायेगा. इसके बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा.
Advertisement
दिल्ली-वाराणसी-गया विमान सेवा आज से
बोधगया : गया एयरपोर्ट से एयर इंडिया की दिल्ली-गया विमान सेवा आज से शुरू हो रही है. विमान संख्या एआई 433 दिल्ली से चल कर गया तक आयेगा और उसके बाद यहां से सवारियों को लेकर वाराणसी जायेगा. इसके बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. इसके बाद 17 अगस्त से 15 सितंबर तक के लिए […]
इसके बाद 17 अगस्त से 15 सितंबर तक के लिए इसकी सेवा फिर से रद्द कर दी गयी है. हालांकि, 17 अगस्त से हाजियों को लेकर गया आनेवाला एयर इंडिया का विमान गया से दिल्ली के लिए सवारी ले जायेगा, पर यह विमान वाराणसी में लैंड नहीं करेगा. यह भी कि हाजियों को लेकर आनेवाले विमानों का कोई निर्धारित समय नहीं है.
यह विमान कभी शाम को तो कभी आधी रात को और किसी दिन अहले सुबह भी गया से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. लेकिन, दिल्ली जानेवाले यात्रियों को सुविधा मिलती रहेगी. यह सेवा मात्र 28 अगस्त तक ही बहाल रहेगी. इसके बाद पुन: एआइ 433 का 16 सितंबर से दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली के लिए उड़ान सेवा नियमित रूप से बहाल कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement