बोधगया: बोधगया में आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. आगामी 26 से 28 सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय बौद्ध समागम में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों से लगभग 150 से ज्यादा बौद्ध विद्वान शामिल होंगे.
समागम के लिए तेरगर मोनास्टरी का चयन किया गया है. इसके लिए आगत मेहमानों को विभिन्न होटलों में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा के समुचित इंतजाम के साथ-साथ सड़कों की स्थिति, सजावट व रंग-रोगन पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
बोधगया में संपन्न होनेवाले बौद्ध समागम को लेकर जिला प्रशासन भी बोधगया को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए बैठकें कर रहा है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने भी बोधगया में बैठक के दौरान स्टेक होल्डरों, स्कूलों के शिक्षकों व विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को समागम से पहले छोटी-छोटी समस्याओं को दुरुस्त कर लेने का टास्क दिया है.
मुख्य रूप से बोधगया के आसपास के स्कूलों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चकाचक रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि विदेशी मेहमानों के समक्ष बोधगया की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनी रहे.