गया: स्वयं आत्म निर्भर योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार द्वारा पितामहेश्वर मुहल्ले में पिछले 25 मई से आयोजित बिहार विकास मेले में हर शाम महिलाओं, युवा-युवतियों व बच्चों की खूब भीड़ लग रही है.
यहां लगे मारुति सर्कस, टावर झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रायगन ट्रेन, नौका सम्राट, चांद-तारा झूला व मौत का कुआं का लुत्फ उठा रहे हैं. मेले के संचालक राजेश कुमार ने बताया कि इस महीने के अंत में मेला समाप्त हो जायेगा. यह मेला इन दिनों यहां के लोगों के मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है. बारिश के बाद भी बच्चे झूलों पर चढ़ने से परहेज नहीं कर पा रहे हैं.
मेले में चाट-पकौड़े आदि की भी दुकानें सजी हैं. हर शाम पांच बजे से रात साढ़े नौ बजे तक मेले में झूलों व अन्य मनोरंजन के साधनों का लोग लुत्फ उठाने जा रहे हैं. फल्गु नदी के किनारे होने के कारण प्राकृतिक छटा भी देखने को मिल रही है.