गया: रामपुर थाना क्षेत्र की एपी कॉलोनी में सूर्योदय ऑटो शो रूम के सामने स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ क्रांति किशोर के घर से मंगलवार की देर रात चोरों ने 50 हजार रुपये, करीब 10 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर ली. घटना के समय घर में कोई नहीं था. डॉ क्रांति किशोर रविवार को पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव सीतामढ़ी जिले के रुनी-सैदपुर गये थे.
जानकारी के अनुसार, चोर घर की चहारदीवारी फांद कर अंदर घुसे व कमरों में लगे ताले को तोड़ कर चोरी की. चोरों ने तीन कमरों के दरवाजे तोड़ कर अलमारी, दो बड़े-बड़े बक्से, दो दीवान वाले पलंग को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े सहित अन्य सामान उड़ा लिये. घटना की जानकारी तब मिली, जब डॉक्टर के पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के घर से एक स्टाफ वहां साफ-सफाई करने आया.
सूचना मिलने पर रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन की. चोरों का सुराग पाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने कई घंटों तक हाथ पैर मारे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. रामपुर थानाध्यक्ष ने बताया डॉक्टर अपने परिवार के साथ घर बंद कर कहीं गये हुए थे.
मामले की जांच की जा रही है. डॉ क्रांति किशोर के रिश्तेदार डॉ नवनीत निश्चल ने बताया कि उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दे दी गयी है. इधर, घटना की जानकारी होते ही भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) से संबंधित कई डॉक्टर व अन्य लोग वहां पहुंचे. लोगों ने पॉश इलाके में चोरी की घटना पर चिंता जाहिर की और पुलिस से कॉलोनियों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की. रामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉक्टर क्रांति किशोर अपने गांव से गया पहुंच गये हैं. उन्होंने चोरी की घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है.