गया: चार दिनों से डेल्हा थाना इलाके में जीजी-साली व घरवाली के बीच संबंधों को लेकर चल रहे नाटक का पटाक्षेप हो गया. कथित तौर पर साली से शादी रचानेवाले जीजा को डेल्हा थाने की पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में साली का मेडिकल चेकअप कराया. गुरुवार को न्यायालय में साली का बयान दर्ज कराया जायेगा. इस मामले को लेकर चार दिनों से डेल्हावासी उहाफोह की स्थिति में थे.
डेल्हा थानाध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी ने बताया कि उनके इलाके की एक महिला ने अपने दामाद के विरुद्ध अपनी बेटी को गलत काम में फंसाने की योजना से भगा लेने व मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए जीजा-साली को शहरी इलाके से बरामद कर लिया गया. जीजा का कहना है कि उसने साली से मंदिर में शादी कर ली है.
साली का कहना है कि वह अपनी मरजी से अपने जीजा के साथ गयी थी. साथ ही जीजा की घरवाली का कहना है हम दोनों बहन एक-साथ आपस में खुशी-खुशी रहेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश मांगा गया था.
उनके निर्देश के अनुसार, मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी और जीजा को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. साली का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. गुरुवार को कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जायेगा.