गया: डेल्हा थाने के जमादार संतोष कुमार को एसएसपी गणोश कुमार ने निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पटना में आयोजित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में डेल्हा थाने के बागेश्वरी इलाके के एक परिवार ने भूमि-विवाद में जमादार संतोष कुमार के विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई करने की शिकायत की थी.
मुख्यमंत्री ने इसकी जांच का आदेश दिया था. सिटी डीएसपी डीएसपी राकेश कुमार ने जांच में जमादार को दोषी पाया. सिटी डीएसपी ने बताया कि इस मामले में जमादार ने एक पक्ष को लाभ पहुंचाया. इसकी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी गयी है.
एसएसपी ने बताया कि सिटी डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर जमादार पर कार्रवाई की गयी है. इधर, जमादार संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो, तो वह निदरेष साबित होंगे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाकपा-माओवादी के गढ़ में बने छकरबंदा, लुटुआ व सेवरा पुलिस कैंप में वैसे पुलिस पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध रही है.
जमादार संतोष कुमार को छकरबंदा पुलिस कैंप भेजे जाने की आशंका जतायी जा रही है. इससे पहले एसएसपी ने कोतवाली थाने में इंस्पेक्टर पद से हटाये गये पुलिस अधिकारी राजकुमार को छकरबंदा व रामपुर थाने के पास ट्रकों से रात में पैसे वसूलने के आरोपित दारोगा सुरेंद्र राम को लुटुआ कैंप में पोस्टेड किया है.