गया: नौ सूत्री मांगों को लेकर जिले के पंचायत रोजगार सेवकों ने बुधवार को आंबेडकर पार्क में धरना दिया. इसके बाद डीएम के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा. इस मौके पर मांग पूरा होने तक सामूहिक अवकाश पर डटे रहने का निर्णय लिया गया. बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के आह्वान पर जिले के पंचायत रोजगार सेवक गत 28 मई से सामूहिक अवकाश पर हैं.
इस मौके पर संघ के स्थानीय नेता अनुपम कुमार, नागमणि कुमार, मनोज कुमार, सुबोध कुमार शांडिल्य, देवबली कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार सुमन, अभय कुमार, नीरज कुमार, नवीन कुमार, शैलेंद्र कुमार त्रिवेदी आदि ने कहा कि अव्यावहारिक जांच के नाम पर जिला प्रशासन अक्सर पंचायत रोजगार सेवकों को प्रताड़ित करता है.
यह प्रताड़ना जब तक बंद नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. सरकारी कर्मियों के समान रोजगार सेवकों को भी सभी सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने, महंगाई के मद्देनजर मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करने करने समेत 11 सूत्री मांग को लेकर इससे पूर्व भी दो बार आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन अब तक समस्याओं का पूर्ण निराकरण नहीं हुआ.