22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक पदाधिकारी पर हमला

मानपुर: हाइकोर्ट के आदेश पर बुधवार को भुसुंडा मेले की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन ने यहां अवैध रूप से निर्मित मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर जम कर रोड़ेबाजी की. इतना ही नहीं, जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया. स्थिति […]

मानपुर: हाइकोर्ट के आदेश पर बुधवार को भुसुंडा मेले की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन ने यहां अवैध रूप से निर्मित मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर जम कर रोड़ेबाजी की. इतना ही नहीं, जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया.

स्थिति को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की. इस पर अतिक्रमणकारियों ने भी पुलिस पर फायर किये. दोनों ओर से करीब 18 राउंड गोलियां चलीं. इस दौरान भुसुंडा मेला मैदान दो घंटे तक रणक्षेत्र में बना रहा. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पाया. प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की आग को बुझाया. इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन पुलिस कर्मचारी व डेढ़ दर्जन अतिक्रमणकारी घायल हो गये.

रोड़ेबाजी के दौरान महिलाओं ने कई पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया. बाद में कोतवाली व सिविल लाइन थानों की पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ कर पकड़ा. इस अभियान में एसडीओ सदर मकसूद आलम, वजीरगंज डीएसपी एमके आनंद, सीओ सुरेश प्रसाद मालाकार, बीडीओ श्याम मोहन सिंह, डीसीएलआर नंदकिशोर चौधरी, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर बीपी सिंह, एसएचओ मुफस्सिल सोना प्रसाद सिंह, बुनियादगंज विनोद कुमार, खिजरसराय सर्किल इंस्पेक्टर, फतेहपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, वजीरगंज थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, टनकुप्पा ओपी प्रभारी विकास कुमार, एसआइ चांद परवेज, एसआइ योगेंद्र सिंह, एसआइ नागेंद्र सिंह, सीआइ गुलाम शाहिद, राजस्व कर्मचारी रामप्रवेश वर्मा, अंचल अमीन जानकी प्रसाद, नगर निगम कार्यपालक अभियंता रमा रमण सिंह, अशोक सिंह, नगर आयुक्त धनेश्वर चौधरी के अलावा सैकड़ों महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात थे.

समाचार लिखे जाने तक प्रशासन भुसुंडा में कैंप कर दूसरी जेसीबी से मकान तोड़ने की तैयारी में जुटा रहा. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में तीन दर्जन फुसनुमा व एक दर्जन पक्का मकान ध्वस्त किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें