गया: सदर एसडीओ मकसूद आलम ने गुरुवार को नगर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने बीडीओ चैंबर में बैठक कर योजनाओं की फाइलों की जांच की. इसके बाद राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को भी देखा.
एसडीओ ने बीडीओ को निर्देश दिया है कि समय सीमा के अंदर काम का निबटारा करें. समस्याओं के समाधान पर जल्द पहल करें. जनगणना में किसी तरह कोई परेशानी न आये. इससे कोई लाभुक वंचित न रह जाये. एसडीओ ने आरटीपीएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया.
श्री आलम ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्रों के आवेदनों को समय पर निष्पादित करें. काम में देरी नहीं होनी चाहिए. एसडीओ ने नगर प्रखंड मुख्यालय के अन्य कार्यालयों का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों कई निर्देश दिये.