बोरिंग का काम अंतिम चरण में, एक सप्ताह से है पानी का संकट
Advertisement
हेवी बोरिंग से वाटर सप्लाई की योजना
बोरिंग का काम अंतिम चरण में, एक सप्ताह से है पानी का संकट गया : पानी की किल्लत को देखते हुए मगध मेडिकल अस्पताल में नयी बोरिंग का काम शुरू कर दिया गया है. यहां पानी की समस्या को लेकर प्रभात खबर के 22 मई के अंक में ‘सिटी स्कैन’ पेज पर प्रमुखता से खबर […]
गया : पानी की किल्लत को देखते हुए मगध मेडिकल अस्पताल में नयी बोरिंग का काम शुरू कर दिया गया है. यहां पानी की समस्या को लेकर प्रभात खबर के 22 मई के अंक में ‘सिटी स्कैन’ पेज पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद पानी समस्या के निराकरण के लिए काम शुरू किया गया.
अस्पताल अधीक्षक विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि कई बोरिंग फेल होने के बाद कमिश्नर के आदेश पर रोगी कल्याण समिति के फंड से अस्पताल परिसर में सात इंच चौड़ी बोरिंग करायी जा रही है. काम अंतिम चरण में है. दो दिनों में स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोशिश की जा रही है. इस बार की व्यवस्था से आनेवाले दिनों में पानी की किल्लत अस्पताल परिसर में नहीं होगी.
वैसे नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर व अधिकारियों से संपर्क कर शहर में बिछाये जा रहे पाइपलाइन से भी अस्पताल परिसर को सुविधा देने का आग्रह किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही सभी से मुलाकात की जायेगी. गौरतलब है कि एक सप्ताह से अधिक समय से अस्पताल परिसर की कई बोरिंग फेल होने के बाद मरीज व परिजनों के सामने पानी का संकट पैदा हो गया था. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पहल शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement