शाहमीर तक्या पहाड़ी के लोगों को अब तक पार्षद ने दिया सिर्फ आश्वासन
Advertisement
निगम को आईना : लोगों ने खुद उठाया नाली की मरम्मत का बीड़ा
शाहमीर तक्या पहाड़ी के लोगों को अब तक पार्षद ने दिया सिर्फ आश्वासन गया : लोगों के बार-बार आग्रह के बाद भी निगम के अधिकारी व पार्षद की नींद नहीं खुली, तो लोगों ने अपनी समस्या के निराकरण के लिए खुद ही बीड़ा उठाया है. मामला शाहमीर तक्या पहाड़ी से जुड़ा है. पहाड़ी पर करीब […]
गया : लोगों के बार-बार आग्रह के बाद भी निगम के अधिकारी व पार्षद की नींद नहीं खुली, तो लोगों ने अपनी समस्या के निराकरण के लिए खुद ही बीड़ा उठाया है. मामला शाहमीर तक्या पहाड़ी से जुड़ा है.
पहाड़ी पर करीब 200 से अधिक लोगों के घर हैं. इसके बाद भी स्थानीय पार्षद का रवैया उदासीन रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली टूटी हुई है और जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है. यहां पर निगम के कर्मचारी साफ-सफाई करने नहीं पहुंचते हैं. इतना ही नहीं कई बार वार्ड 41 के पार्षद से भी लोग मिले, लेकिन वे अब तक सिर्फ आश्वासन ही दिये. काम के लिए कोई पहल नहीं की.
नाली जर्जर हालत में होने के कारण कई लोग घायल हो गये. लोगों ने बताया कि हर तरफ से निराश होकर आपसी सहयोग से नाली मरम्मत करने का काम किया जा रहा है. वात्सली निर्भया शक्ति की पहल पर लोगों ने बढ़-चढ़ कर इस काम में हिस्सा लिया है. स्थानीय लोगों में सत्यवती गुप्ता, देवकुमार गुप्ता, चंद्रमुनि देवी, कृष्ण कुमार गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, गौरी देवी, दुर्गेश पासवान, जितेंद्र गुप्ता व महेंद्र दास आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement