गया: रसोई गैस सिलिंडर वितरण संबंधी बैकलॉग कम करने का निर्देश मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम बाला मुरुगन डी ने दिया. डीएम ने एलपीजी सिलिंडर के उठाव व वितरण की समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि बैकलॉग कम नहीं करने पर डीलरशिप का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही बैकलॉग वाले डीलर से स्पष्टीकरण मांगने को कहा. समीक्षा में 813 व्यावसायिक सिलिंडरों के उपयोग की बात सामने आयी. इस पर डीएम में इसकी संख्या बढ़ाने पर बल दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति (पणन) पदाधिकारियों को नियमित छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में थोक केरोसिन विक्रेताओं के आवंटन व वितरण की समीक्षा की गयी. इसमें डीएम ने कहा कि उचित कीमत पर ही लोगों को केरोसिन मिलनी चाहिए. अंत्योदय, एपीएल व बीपीएल राशन कूपन वितरण की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि इसमें डीलर की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने एसडीओ को 10 जून कूपन बांटने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश कुमार, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक हरेंद्रनाथ दूबे, सभी एसडीओ, पणन पदाधिकारी, एजीएम, एलपीजी के डीलर व केरोसिन के थोक विक्रेता शामिल थे.