गया: जिला पर्षद के अंतर्गत माध्यमिक स्कूलों के अंगरेजी व शारीरिक शिक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार को स्कूलों का चयन किया गया. इसके लिए अभ्यर्थियों से सहमति पत्र लिये गये.
इसमें अंगरेजी के 18 व शारीरिक शिक्षा के 15 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. स्कूल चयन में विकलांगों, अनुसूचित जाति व महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गयी.
अब छह जून को गणित, विज्ञान व उर्दू तथा सात जून को हिंदी, संस्कृत व सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों का स्कूल चयन किया जायेगा. स्कूल चयन की प्रक्रिया में जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल यादव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनी अंबष्ठा समेत नियोजन इकाई से जुड़े अधिकारी शामिल थे.