गया: शहर की एपी कॉलोनी में आशा सिंह मोड़ के पास छात्रों को इंट्रेंस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करानेवाला प्रतिष्ठित संस्थान टाइम (ट्राइअंफैंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) अपनी शाखा खोलने जा रहा है. अगले नौ जून को इसका उद्घाटन होना है. इस संबंध में गया सेंटर के डायरेक्टर जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि यह संस्थान प्रवेश परीक्षा की तैयारी करानेवाले संस्थानों में अग्रणी है. वर्ष 2011 में इस संस्थान के 4,884 छात्रों ने कैट के माध्यम से आइआइएमएस की प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी.
उन्होंने संस्थान में प्रवेश पानेवाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रति आश्वस्त भी किया. उन्होंने बताया कि संस्थान के माध्यम से कैट, एमबीए की तैयारी के लिए 18 जून से, बैंकिंग, एसएससी व रेलवे आदि की परीक्षा की तैयारियों के लिए 25 जून से तथा आइआइटी के फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत नौ जुलाई से होगी. आइआइटी फाउंडेशन कोर्स सातवीं से 10 तक के छात्रों के लिए है.
उन्होंने बताया कि टाइम की स्थापना वर्ष 1992 में मानिक लाल धारीवाल, प्रमोद कुमार व पी विश्वनाथ ने की थी. तीनों प्रख्यात शिक्षाविद हैं. स्थापना के समय से यह संस्थान लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है. देश भर में इसकी 220 शाखाएं हैं, जहां के छात्र विभिन्न परीक्षाओं में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं.