गया: रमजान का महीना शुरू हो चुका है. मुसलिम समाज के लिए यह पवित्र महीना बेहद खास होता है. साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. लेकिन, शहर के दुर्गाबाड़ी रोड व बारी रोड की स्थिति ठीक विपरीत है.
शनिवार को हल्की बारिश के बाद ही इस सड़क पर एक बार फिर से पानी जमा हो गया है. नाली का पानी सड़क पर बहने की वजह से पूरे इलाके में गंदगी फैल गयी है.
स्थानीय लोग भी काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि रमजान में पाक साफ रहना होता है, लेकिन इलाके में जलजमाव से हुई गंदगी की वजह से इबादत में भी खलल पड़ रहा है. स्थानीय पार्षद खतीब अहमद ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को इसकी सूचना दी गयी है. जल्द ही पानी निकालने की व्यवस्था कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि बॉटम नाले का पानी पहले रमना रोड होते हुए बाहर निकलता था, इसे बंद कर दिया गया है. यही कारण है कि हल्की बारिश में भी यहां जलजमाव की स्थिति बन जाती है. पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिये जाने के बाद ही इस समस्या से निजात पाया जा सकता है.