बोधगया: बोधगया से सुजाता गढ़ व धर्मारण्य सहित बड़ी आबादी को जोड़नेवाले सुजाता पुल पर नगर पंचायत द्वारा वैपर लगाया जायेगा. नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी ने इसका निर्णय लिया है कि नगर पंचायत क्षेत्र में पूर्व से लगे वैसे वैपर, जिनके स्थान पर एलक्ष्डी लाइटें लगायी जा रही हैं, उन्हें सुजाता पुल पर लगा दी जाये. इससे लोगों को रात में पुल पार करने में सहूलियत होगी.
गौरतलब है कि सुजाता पुल नगर पंचायत क्षेत्र का हिस्से में नहीं पड़ता है. इस कारण अब तक यहां लाइट की व्यवस्था नहीं की गयी थी. निरंजना नदी के पूर्वी क्षेत्र बकरौर गांव व आसपास के गांव ग्राम पंचायत का हिस्सा हैं. नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के चक्कर में अब तक इस पुल पर लाइटें नहीं लगी हैं.
हालांकि, वास्तु विहार के सौजन्य से इस पुल पर लाइट लगाने की पहल की गयी थी. इसके लिए पोल भी गाड़े गये हैं, लेकिन वैपर नहीं लगाये गये हैं. अब लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा सुजाता पुल पर लाइटें लगाने का निर्णय नगर पंचायत द्वारा लिया गया है.