गया: बुनियादगंज थाने के पास करोड़ों की लागत से बने पुल को पहुंच पथ से जोड़ने का मामला सोमवार को विधानसभा में गूंजा. विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने विधानसभा में सवाल उठाया कि करोड़ों की लागत से बने पुल को सिर्फ पहुंच पथ से नहीं जोड़े जाने के कारण आवागमन शुरू नहीं हुआ है.
इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर राज्य सरकार की ओर से विधान पार्षद को जवाब दिया गया कि राष्ट्रीय सम विकास योजना से बनाया गया पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया. पुल के एक ओर का पहुंच पथ जोड़ दिया गया है. लेकिन, दूसरी ओर का पहुंच पथ जोड़ने के निजी जमीन का अधिग्रहण किया गया है. अधिग्रहित किये गये जमीन मालिकों को मुआवजा देने के लिए गया डीएम को रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं.
लेकिन, इस रास्ते में 250 मीटर जमीन वन विभाग की है. इस जमीन पर सड़क निर्माण करने पर वन विभाग से रोक लगा दिया गया है. वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद पहुंच पथ को पूरा कर लिया जायेगा. इधर, विधान पार्षद श्री सिंह ने प्रभात खबर को बताया है कि राज्य सरकार वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने में कोताही बरत रही है. इस मामले को लेकर सड़कों पर आंदोलन किया जायेगा, ताकि जल्द-से-जल्द पहुंच पथ को पुल से जोड़ने के प्रति राज्य सरकार गंभीर हो.