23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : अगले महीने नैक का होगा दौरा गया कॉलेज ने शुरू कीं तैयारियां

विभागाध्यक्षों के साथ प्राचार्य ने की बैठक गया : अगले महीने गया काॅलेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम का दौरा संभावित है. काॅलेज को बेहतर ग्रेडिंग मिले इसके लिए काॅलेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुधवार को प्राचार्य डाॅ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने सभी विभागों के अध्यक्ष के साथ […]

विभागाध्यक्षों के साथ प्राचार्य ने की बैठक

गया : अगले महीने गया काॅलेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम का दौरा संभावित है. काॅलेज को बेहतर ग्रेडिंग मिले इसके लिए काॅलेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

बुधवार को प्राचार्य डाॅ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने सभी विभागों के अध्यक्ष के साथ बैठक की. बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. बताया गया कि जिन शिक्षकों का व्यक्तिगत प्रोफाइल उपलब्ध नहीं कराया गया है, उसे एक मार्च तक उपलब्ध कराया जाये. सेंट्रलाइज्ड रूटीन का उल्लेख करने वाले ट्यूटोरियल क्लासेज को प्रोफेसर प्रभारी रूटीन के साथ ही चलाएं. विभागाध्यक्ष स्मार्ट क्लास पर छह मार्च को होने वाली ब्रीफिंग में एक या दो शिक्षकों को भेजें, प्रमुखों को अकादमिक गतिविधियों के रेकार्ड बनाये रखने के लिए रजिस्टर दिये जायेंगे, शिक्षक व गैर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल वित्तीय मुद्दों पर विवि में जा कर चर्चा करेगा और राजभवन को दिये जाने वाले ज्ञापन की जानकारी देगा.

बैठक में प्राचार्य ने कहा कि सभी विभागों में स्मार्ट क्लास रूम सुसज्जित होने चाहिए और एक सप्ताह के भीतर कार्यशाला का भी आयोजन हो. इसके अलावा भी काॅलेज की व्यवस्था बेहतर करने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में प्राचार्य डाॅ दिनेश प्रसाद सिन्हा, बर्सर डाॅ एसआर रस्तोगी, समन्वयक डाॅ दिलीप कुमार केसरी के अलावा सभी विभागों के अध्यक्ष मौजूद थे. गौरतलब है कि एमयू के अंतर्गत आने वाले तमाम काॅलेजों में गया काॅलेज सबसे प्रमुख काॅलेज है. हर साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं यहां नामांकन का प्रयास करते हैं.

ऐसे में काॅलेज प्रशासन पर साख को बनाये रखने का दबाव रहता है. बीते 10 वर्षों में काॅलेज ने विभिन्न स्तर पर काफी प्रगति भी की है. इसी का असर रहा है कि पहले के हुए निरीक्षण के बाद नैक टीम ने काॅलेज को ए ग्रेड दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें