गया : शहर के घुघड़ीटांड-अशोक विहार कॉलोनी स्थित रोड नंबर एक में रहनेवाले धर्मेद्र कुमार सिन्हा के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने शनिवार की देर रात 20 हजार रुपये, करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. रविवार की सुबह पड़ोसियों ने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा, तो उन्हें चोरी की आशंका हुई.
पड़ोसी घर के अंदर घुसे, तो देखा कमरों के ताले टूटे हुए थे. लोहे की अलमारी भी टूटी हुई थी. घटना की सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने चोरों का सुराग पाने के लिए घर से कुछ सबूत जुटाने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस को सफलता नहीं मिली और वह खाली हाथ लौट गयी.
बेटी का नामांकन कराने रामगढ़ गये थे गृहस्वामी
पेशे से सहारा इंडिया के एजेंट धर्मेद्र कुमार सिन्हा शुक्रवार को अपनी बड़ी बेटी प्रिया का नामांकन कराने के लिए रामगढ़ (झारखंड) गये थे. उनके साथ पत्नी सुनीता सिन्हा व दो अन्य बेटियां भी थीं. इसी का फायदा उठा कर चोरों ने बंद पड़े घर में हाथ साफ कर दिया. नूतननगर के शिक्षक कॉलोनी में रहनेवाले गृहस्वामी के भाई नीरज सिन्हा ने बताया कि चोरी की जानकारी धर्मेद्र को दी गयी है.
चोरों ने लोहे के कटर से कुंडी व दरवाजा को काट दिया और घर में रखी अलमारी को तोड़ कर 20 हजार रुपये और करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान्य चुरा लिये. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की गयी है. चोरी के वक्त गृहस्वामी घर से बाहर थे. इसी का फायदा चोरों ने उठाया. इस प्रकार की घटना पिछले वर्ष भी हुई थी. इस मामले में जल्द ही चोर गिरोह का खुलासा कर लिया जायेगा.