बोधगया : उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाइक के विधि परामर्शी एसएस उपाध्याय ने शनिवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने बुद्ध के समक्ष प्रार्थना की व उसके बाद गर्भगृह में स्थित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की. उन्हें पुजारी भंते मनोज व संजय मिश्र ने पूजा-अर्चना करायी.
इसके बाद श्री उपाध्याय ने बोधिवृक्ष के नीचे वज्रासन के समक्ष कुछ देर तक ध्यान लगाया. इससे पहले उन्होंने एमयू के प्रतिकुलपति प्रो केएन पासवान, कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार, सीसीडीसी प्रो एनके शास्त्री व प्रो संजय तिवारी से मुलाकात की. श्री उपाध्याय ने इसके बाद मटिहानी स्थित बीएड कॉलेज में आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया.
कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स व शिक्षक शामिल हुए. महाबोधि मंदिर परिभ्रमण के दौरान एमयू शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव डॉ अमरनाथ पाठक व बीके चौबे मौजूद थे. मंदिर प्रबंधन की ओर से भंते मनोज ने श्री उपाध्याय को खादा भेंट कर सम्मानित किया.