गया : मारपीट का केस वापस नहीं लिया, तो एक झूठे मुकदमे में फंसा दिया. इसकी शिकायत एसएसपी से की गयी है. चंदौती थाने के कंडी नवादा के मिथिलेश कुमार ने एसएसपी को दिये आवेदन में कहा है कि उसके पिता अर्जुन यादव मगध मेडिकल अस्पताल में कक्ष सेवक पद पर तैनात हैं. 18 अक्तूबर को उसके पिता को जान मारने की नीयत से निशाना बनाकर गोली चलायी गयी, जिसमें उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये.
इस संबंध में चंदौती थाने में विजय यादव व उसके बेटे विकास कुमार को नामजद करते हुए कांड संख्या-224/18 दर्ज कराया गया. आवेदन में कहा है कि केस उठाने के लिए आरोपित कई बार धमकी देते हुए कहा कि केस उठा लो नहीं, तो झूठे केस में फंसा देंगे. इसके बाद उनके पिता पर साजिश के तहत आरोपित ने एक महिला से केस करवाया. उसमें पुलिस ने जांच की.
मामला संदेहास्पद लगा. कार्रवाई नहीं होता देख आरोपित ने अपने एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला के निधन को हत्या बता कर केस कर दिया. उन्होंने कहा है कि मौत रात में हुई. लेकिन, पुलिस को पूरी तैयारी कर सुबह में सूचना दी गयी. उसके साथ ही स्थानीय लोगों के बदले दूसरे गांव के लोगों को इसमें गवाह बनाया गया है. मिथिलेश ने एसएसपी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.