गया: शाहमीर तक्या स्थित मध्य विद्यालय में आधार कार्ड बनाने का काम जारी है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ), नयी दिल्ली, द्वारा गया जिले में आधार कार्ड बनाने का जिम्मा मेसर्स यूटीलिटी फर्म्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया है.
इस बारे में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र भेज कर उनके जिले में जिस एजेंसी को आधार कार्ड बनाने का जिम्मा दिया गया है, उसका नाम देने व इस कार्य में सहयोग करने का आदेश दिया है. यह भी कहा गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी सूचना देकर ग्रामीण इलाके में लोगों के आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशासनिक सहयोग कराने के निर्देश दिये जायें. बिहार सरकार ने योजना एवं विकास विभाग को यूआइडी परियोजना के लिए नोडल विभाग बनाया है. आधार कार्ड बनाने वाले पब्लिक से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेंगे. फॉर्म का पैसा भी नहीं लेना है.
उधर, शनिवार को शाहमीर तक्या में जब आधार कार्ड बनाने के लिए एजेंसी के लोग पहुंचे, तो फॉर्म के लिए भीड़ लग गयी. भीड़ कंट्रोल से बाहर थी. कोई प्रशासनिक सुरक्षा नहीं प्रदान की जा रही थी. नतीजा भीड़ अपना कार्ड पहले बनाने की होड़ में गुस्से का इजहार करने लगे. स्थानीय वार्ड पार्षद चितरंजन प्रसाद वर्मा ने आधार कार्ड बनाने वाले का काफी सहयोग किया और लोगों को भी काफी समझाया कि सभी का कार्ड बनेगा पर धैर्य रखें. दूसरी तरफ एजेंसी के कर्मचारियों ने कहा कि यह स्थिति रही और प्रशासनिक सुरक्षा नहीं मिली तो आधार कार्ड बना पाना मुश्किल होगा. वह वार्ड वार इस काम को पूरा करेंगे.