Advertisement
गया : फल्गु नदी में अधेड़ की गोली मार कर हत्या
मानपुर में बार-बार हो रही हत्याओं को लेकर लोगों में आक्रोश भुसुंडा के पास शव को रोड पर रख कर लगाया जाम , आगजनी मानपुर (गया) : भुसुंडा के पास फल्गु नदी में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी लोगों को […]
मानपुर में बार-बार हो रही हत्याओं को लेकर लोगों में आक्रोश
भुसुंडा के पास शव को रोड पर रख कर लगाया जाम , आगजनी
मानपुर (गया) : भुसुंडा के पास फल्गु नदी में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी लोगों को शनिवार की सुबह हुई. मृतक की पहचान बाबुगंज सलेमपुर के रहनेवाले 50 वर्षीय वीरेंद्र दास के रूप में की गयी है. हत्या के विरोध में लोगों ने शनिवार को भुसुंडा मोड़ पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया. जाम कर रहे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
हत्या की सूचना पाकर पहुंचे वजीरगंज डीएसपी, मुफस्सिल, बुनियादगंज, विष्णुपद, सिविल लाइंस व टनकुप्पा थानों की पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गयी. बताया जाता है कि नदी में हत्या की सूचना पर लोग जमा हो गये और विरोध जताने लगे. वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बार-बार हो रही हत्याओं को लेकर लोग उनकी बात लोग सुनने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोगों ने शव को नदी से भुसुंडा सड़क पर लाकर जाम लगा दिया.
पुलिस अधिकारी लोगों के गुस्से के सामने कुछ भी करने में पूरी तौर से विवश दिखे. लोगों ने भुसुंडा मोड़ पर कई जगहों पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया. पुलिस अधिकारी किसी तरह से लोगों को समझा कर जाम को करीब तीन घंटे बाद हटा पाने में सफल हो सके.
अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को पारिवारिक योजना के तहत लाभ व हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. सूत्रों का कहना है कि वीरेंद्र कुछ दिन पहले ही कोलकाता से काम कर लौटे थे. उनके पास करीब 25 हजार रुपये थे. आशंका है कि देर रात अपराधियों ने पैसे छीनने के क्रम में उनकी हत्या कर दी.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
वजीरगंज डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि अज्ञात अपराधियों ने वीरेंद्र की गोली मार कर हत्या कर दी. कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पॉकेट से मोबाइल व चार सौ रुपये मिले हैं. मोबाइल लाेकेशन का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement