फतेहपुर (गया) : अपनी मां को पिता के हाथों पिटता हुआ देख बेटे व बहू ने लाठी-डंडे से पीट कर बाप की हत्या कर दी. घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के भेटौरा गांव की है. पुलिस ने बेटे-बहू को गिरफ्तार कर लिया है. संबंधित मामले में पकड़े गये तिलेश्वर ठाकुर की दूसरी पत्नी के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
पुलिस को दिये बयान में तिलेश्वर की दूसरी पत्नी अंजु देवी ने कहा है कि सोमवार की देर रात घर में सभी लोग अाराम कर रहे थे. इस बीच उसके ससुर बाहर से घर पहुंचे. आते ही वह अपनी 65 वर्षीय पत्नी चांदो देवी के साथ गाली-गलौज करने लगे. इस बात से आक्रोशित होकर पति तिलेश्वर ठाकुर व उसकी पहली पत्नी उषा देवी दोनों मिल कर लाठी-डंडे से चांदो ठाकुर की पिटाई करने लगे.
ससुर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने मिल कर उसे कमरे में बंद कर दिया. सुबह चार बजे किसी ने उसके कमरे का दरवाजा खोला. ससुर बाहर दरवाजे पर गिरे पड़े थे. इस बीच उनकी मौत हो