गया: नगर प्रखंड के परिसर में कई पंचायतों के पेंशनधारियों ने बीडीओ रामाशीष राम से शिकायत की. उनका कहना था कि पेंशन सूची में नाम होने के बावजूद पेंशन नहीं मिली है.
विकास मित्र व पंचायत सेवक से जब इस बाबत मिलते हैं, तो वे कहते हैं कि आप लोग बीडीओ के पास जायें. पैसा है ही नहीं, तो बांटे कहां से. पेंशनधारियों ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि बीडीओ ने आश्वासन दिया था कि 20 जून को इंदिरा आवास कैंप लगाया जा रहा है. इसके बाद आप लोगों को पेंशन दे दिया जायेगा. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं.
उनका यह भी कहना था कि सात जून को ही पेंशन वितरण करना था, पर नहीं हुआ. तब से अब तक सभी लाभार्थी भटक रहे हैं. कोई अधिकारी सुनने को तैयारी नहीं. इधर, बीडीओ ने बताया कि सूची की समीक्षा की जायेगी. उसके बाद ही निर्णय लिया जा सकेगा.