बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर के बाहर लाल पत्थर पर बसाने की मांग करते हुए बोधगया के कई दुकानदारों ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि लाल पत्थर पर रहे महाबोधि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदार पिछले एक साल से जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं.
यह भी कहा गया है कि हम दुकानदारों की विवशता को आप मुख्यमंत्री से ज्यादा कोई नहीं जान सकता है. इसलिए आपसे आग्रह है कि जिस बम ब्लास्ट कांड में हम दुकानदार कही से भी दोषी नहीं हैं उसके लिए हमें सजा क्यों दी जा रही है.
दुकानदारों में लिखा है कि हम दुकानदारों को तिल-तिल कर मरने से आप ही बचा सकते हैं. हम दुकानदारों को लाल पत्थर पर बसा दिया जाये. इसके बदले में सरकार द्वारा लाल पत्थर पर की जाने वाली सुरक्षा के तमाम शर्तो को भी मानने के लिए हम दुकानदार तैयार हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में संजय कुमार, हसीमुल हक, शफीकुल हसन, सुरेंद्र प्रसाद, नसीम उद्दीन, मोहम्मद अयुव, मेघझर सिंह, नंदलाल सिंह, रामदेव प्रसाद, महेंद्र प्रताप सिंह व मोहम्मद सलीम सहित अन्य लोग शामिल थे. इस ज्ञापन पर 20 लोगों का हस्ताक्षर है.