23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : जंक्शन पर नये रेल थाने का निर्माण कार्य शुरू, फंड में पैसा आने के बाद नये साल में काम शुरू

गया : नये साल की शुरुआत होते ही गया रेलवे स्टेशन स्थित नया रेल थाना, डीएसपी कार्यालय व इंस्पेक्टर कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया. बताया गया है कि निर्माण कार्य के लिए पिछले माह में ही फंड में पैसा आ चुका था. पैसा मिलने के बाद काम तेजी से शुरू कर दी गया […]

गया : नये साल की शुरुआत होते ही गया रेलवे स्टेशन स्थित नया रेल थाना, डीएसपी कार्यालय व इंस्पेक्टर कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया. बताया गया है कि निर्माण कार्य के लिए पिछले माह में ही फंड में पैसा आ चुका था. पैसा मिलने के बाद काम तेजी से शुरू कर दी गया है.
गौरतलब है कि तीनों कार्यालय बनाने के लिए पूर्व रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने मुगलसराय मुख्यालय के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा था. जानकारी के अनुसार, एक करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से एक मॉडल रेल थाना बनाया जा रहा है. वहीं एक करोड़ 10 लाख रुपये से डीएसपी व इंस्पेक्टर कार्यालय बनाया जायेगा.
रेल थाना में दो मंजिल भवन होगा. इसमें पदाधिकारी व जवानों के रहने के लिए आवास, पोर्टिको, प्रतीक्षालय सहित अन्य सुविधाएं होगी. वहीं जीआरपी थाना के पास में दो कार्यालय बनेगा. इसमें एक डीएसपी कार्यालय व इंस्पेक्टर कार्यालय होगा. तीनों कार्यालयों को बनाने के लिए एक साल पहले ही जमीन चिह्नित कर ली गयी थी.
जवानों को मिलेगी सुविधा
नये थाने की बिल्डिंग में जवानों के रहने के लिए आवास भी बनाया जायेगा. बता दें कि बैरक में जवानों के रहने का आवास बनाया गया है. लेकिन,वह काफी जर्जर स्थिति में है. जैसे-तैसे रह कर जवान अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. जवानों की समस्याओं को देखते हुए जवानों के रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें