Advertisement
निगम में कर्मचारी बनाते थे अग्रिम हाजिरी, चार पकड़ाये
गया : अग्रिम हाजिरी बनाने में माहिर नगर निगम के कर्मचारियों का शुक्रवार को पोल खुल गया. शुक्रवार को मेयर वीरेंद्र कुमार व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. सभी विभागों में उपस्थित कर्मचारियों को जांचा. इस दौरान कई कर्मचारी हाजिरी बना कर नदारद थे, तो इंजीनियरिंग शाखा के चार […]
गया : अग्रिम हाजिरी बनाने में माहिर नगर निगम के कर्मचारियों का शुक्रवार को पोल खुल गया. शुक्रवार को मेयर वीरेंद्र कुमार व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
सभी विभागों में उपस्थित कर्मचारियों को जांचा. इस दौरान कई कर्मचारी हाजिरी बना कर नदारद थे, तो इंजीनियरिंग शाखा के चार कर्मचारी शनिवार की भी हाजिरी बना दिये थे. डिप्टी मेयर ने बताया कि इस तरह की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी.
कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों के गायब रहने की सूचना कई बार मिली थी. जांच के दौरान चार कर्मचारियों ने एक दिन आगे की हाजिरी रजिस्टर में बना रखी थी. इनमें सहायक किरण कुमारी टू, आभा कुमारी, राव दिनेश नंदन राव व रागिनी कश्यप शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभियंत्रण शाखा, विधि शाखा, लेखा शाखा, राजस्व शाखा सहित जल पर्षद शाखा का निरीक्षण किया गया. इस दौरान हाजिरी बना कर गायब कर्मचारियों की संख्या 10 मिली है.
हर वक्त लोगों से शिकायत मिलती है कि कई बार निगम कार्यालय जाने के बाद कर्मचारी या फिर संबंधित प्रभारी नहीं मिलते हैं. उन्होंने बताया कि गायब रहे व एडवांस हाजिरी बनानेवाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त के पास अनुशंसा भेजी जा रही है.
कर्मचारियों में मचा हड़कंप
मेयर, डिप्टी मेयर की जांच की सूचना मिलते ही सभी शाखाओं में हड़कंप मच गया. कई कर्मचारी अपने साथियों को फोन कर बुलाते दिखे, तो कई बहार से कार्यालय में पहुंच कर फाइल उलटने लगे. इस दौरान सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर, पार्षद ओमप्रकाश सिंह, विनोद कुमार यादव, अशोक कुमार, नैयर अहमद व रमेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement