Advertisement
बोधगया : चिकित्सक के खाते से उड़ाये एक लाख चार हजार रुपये
बोधगया : एटीएम ठग गिरोह इन दिनों बोधगया में पूरी तरह से सक्रिय हैं. दलाई लामा की टीचिंग व अन्य पूजा समारोह में शामिल होने यहां पहुंचे बौद्ध श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसी कड़ी में बोधगया के पच्छट्टी मुहल्ले में क्लिनिक चला रहे व रफीगंज […]
बोधगया : एटीएम ठग गिरोह इन दिनों बोधगया में पूरी तरह से सक्रिय हैं. दलाई लामा की टीचिंग व अन्य पूजा समारोह में शामिल होने यहां पहुंचे बौद्ध श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी ठगी का शिकार बना रहे हैं.
इसी कड़ी में बोधगया के पच्छट्टी मुहल्ले में क्लिनिक चला रहे व रफीगंज के कोसमा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) में पोस्टेड डॉ अरुण कुमार के खाते से एक लाख चार हजार 800 रुपये की निकासी कर ली गयी.
डॉ अरुण ने बताया कि उन्होंने 26 दिसंबर को एक एटीएम से 10 हजार रुपये निकाले थे. लेकिन, दूसरे दिन उनके मोबाइल फोन पर 40 हजार व 37 हजार 800 रुपये का ट्रांसफर के साथ ही 20 हजार व सात हजार रुपये की निकासी होने का मैसेज आया.
इसके बाद उन्होंने बोधगया स्थित एसबीआइ शाखा में इसकी शिकायत की व खाते का डिटेल मांगा. यहां भी उनके खाते से निकासी व ट्रांसफर के सबूत मिले. इसके बाइ इसकी शिकायत बोधगया थाने में की. बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
इसी तरह पच्छट्टी मुहल्ले में रह रहे एक बौद्ध लामा ने भी खाते से 10 हजार रुपये की निकासी कर लेने की शिकायत की है व सूचना मिल रही है कि ऐसी शिकायतें अन्य कई श्रद्धालुओं की भी रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement