22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : गिरा पारा, गया क्षेत्र में सबसे अधिक सर्द

गया : पिछले चार दिनाें से गया में सर्द हवा, कनकनी व हाड़कंपा देनेवाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हाे गया है. गया का न्यूनतम तापमान पूरे प्रदेश में बुधवार काे तीसरे दिन सबसे कम रहा. मंगलवार की तुलना में 0.2 डिग्री पारा नीचे गिरा. बुधवार काे गया का न्यूनतम पारा 4.6 डिग्री व अधिकतम 23.0 […]

गया : पिछले चार दिनाें से गया में सर्द हवा, कनकनी व हाड़कंपा देनेवाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हाे गया है. गया का न्यूनतम तापमान पूरे प्रदेश में बुधवार काे तीसरे दिन सबसे कम रहा. मंगलवार की तुलना में 0.2 डिग्री पारा नीचे गिरा. बुधवार काे गया का न्यूनतम पारा 4.6 डिग्री व अधिकतम 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में न्यूनतम पारा 7.4 डिग्री व अधिकतम 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

पूर्णिया में न्यूनतम पारा 7.4 डिग्री व अधिकतम 24.0 डिग्री रहा. भागलपुर का न्यूनतम पारा 8.4 डिग्री व अधिकतम 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मजफ्फरपुर का न्यूनतम पारा 9.1 डिग्री व अधिकतम 22.0 डिग्री रहा. मंगलवार काे गया का न्यूनतम पारा 4.8 डिग्री व अधिकतम पारा 23.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि साेमवार काे इस वर्ष का ही नहीं, पिछले चार वर्षों में न्यूनतम पारा 3.8 डिग्री रिकार्ड किया गया था.

एमयू के कर्मचारी की ठंड से हुई मौत : बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में एलएसडब्ल्यू विभाग में कार्यरत कर्मचारी राजेश ठाकुर की मंगलवार की रात को ठंड लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि ठंड लगने से वह तीन दिनों से बीमार थे और मंगलवार की शाम को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. राजेश की मौत से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में शोक की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें