Advertisement
गया : दिनदहाड़े राहगीरों से 6.75 लाख की छिनतई
गया : शहर में तीन जगहों से सोमवार को बाइक सवार उचक्कों ने तीन लोगों से 6.75 लाख रुपये की छिनतई कर ली और पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. इन तीन घटनाओं में से दो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में, तो एक रामपुर थाना क्षेत्र में हुई है. […]
गया : शहर में तीन जगहों से सोमवार को बाइक सवार उचक्कों ने तीन लोगों से 6.75 लाख रुपये की छिनतई कर ली और पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. इन तीन घटनाओं में से दो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में, तो एक रामपुर थाना क्षेत्र में हुई है.
दोपहर करीब 11 बजे अति व्यस्त सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के काशीनाथ मोड़ के पास से एक उचक्के ने बाइक की डिक्की से 25 हजार रुपये उड़ा लिये. उसके बाद साढ़े चार बजे शाम को ऑटो बदलने जा रहे एक व्यक्ति से चार लाख रुपये गांधी मैदान के गेट नंबर पांच के पास से छिनतई की गयी और शाम को रामपुर थाना क्षेत्र के जज क्वार्टर के पास वाली सड़क से एक इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट से 2.50 लाख रुपये लूट लिये गये.
अक्सर आम आदमियों पर धौंस दिखाने में व्यस्त रहनेवाली जिला पुलिस इन घटनाओं के बाद आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का हवाला दे रही है.
सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि सोमवार की दोपहर आइसीआइसीआइ बैंक की काशीनाथ मोड़ शाखा से कटारी हिल के रहनेवाले राहुल कुमार 50 हजार रुपये निकाले थे. बैंक ने 25 हजार रुपये के 500 के नोट व शेष 50 रुपये के नोट दिये थे.
राहुल ने 500 के नोटों को पॉकेट में रख लिये और 50 रुपये के नोटों के बंडल को बाइक की डिक्की में रख कर बगल की गली में एटीएम के पास चले गये. इसी बीच बाइक के बगल में खड़े एक अनजान लड़के ने देखा कि उनकी बाइक की डिक्की में रखे हुए रुपये का लिफाफा कोई निकाल रहा है. इस पर उस लड़के ने शोर मचाया, तो अपराधी रुपये से भरे लिफाफा को लेकर बाइक से फरार हो गया.
सिटी डीएसपी ने बताया कि करीमगंज के मोहम्मद अब्दुल ने एसबीआइ मेन ब्रांच से किसी पारिवारिक समारोह में खर्च के लिए चार लाख रुपये निकाले थे. वह ऑटो से गांधी मैदान गेट नंबर पांच के पास उतरे और करीमगंज के लिए ऑटो पकड़ने जा रहे थे. इसी बीच पीछे से आये बाइक सवार उचक्कों ने रुपये से भरा उनका थैला छीन कर फरार हो गये.
मोहम्मद अब्दुल एसएफसी में कर्मचारी हैं. उन्होंने बताया कि तीसरी घटना कटारी हिल के रहनेवाले इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट अजय मिश्रा के साथ हुई. मिश्रा पीएनबी शाखा से तीन लाख रुपये निकाले और तीन लाख में से 50 हजार रुपये जेब में रख लिये और ढाई लाख रुपये बैग में रख कर बाइक से घर को निकल गये.
रास्ते में जज क्वार्टर के पास बाइक सवार उचक्कों ने झपट्टा मार कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. सिटी डीएसपी ने बताया कि दो मामले सिविल लाइंस और एक मामला रामपुर थाने में दर्ज कराया गया है. अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement