Advertisement
निगम में खरीदे जायेंगे जैविक खाद पैकिंग के उपकरण
गया : फाई प्रभारी दिनकर प्रसाद ने मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त के समक्ष कचरा से बनायी जा रही जैविक खाद को बाजार में उतारने के लिए कई तरह के उपकरण खरीदने का प्रस्ताव दिया है. सफाई प्रभारी ने कहा कि ग्राइंडर मशीन, पैकिंग मशीन व अन्य कई उपकरण को खरीदने की जरूरत है. […]
गया : फाई प्रभारी दिनकर प्रसाद ने मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त के समक्ष कचरा से बनायी जा रही जैविक खाद को बाजार में उतारने के लिए कई तरह के उपकरण खरीदने का प्रस्ताव दिया है. सफाई प्रभारी ने कहा कि ग्राइंडर मशीन, पैकिंग मशीन व अन्य कई उपकरण को खरीदने की जरूरत है. इसके लिए अधिकारी ने स्वीकृति दे दी है.
जल्द ही निगम के मार्का पर बाजार में जैविक खाद उतारी जायेगी. इसके लिए अन्य तैयारी पूरी कर ली गयी है. कई जगहों पर पर कीट में खाद बन कर भी तैयार है. नये जगहों पर खाद बनाने के लिए कीट बनाये जा रहे हैं. ऐसे मुख्य तौर पर नैली डंपिंग जोन में ही कचरा से खाद बनाने का काम किया जा रहा है. कुछ कीट तत्काल में विकास शाखा में भी बनाये गये हैं.
प्रचार-प्रसार पर खर्च होंगे 40 लाख
पॉलीथिन रोक व सफाई व्यवस्था के मामले में जागरूकता के लिए नुक्कड़ सभा, सेक्टर सभा व संकल्प सभा के साथ ही माइकिंग पर 40 लाख रुपये खर्च करने की मंजूरी मिल गयी है. 10 लाख नुक्कड़ सभा, 15 लाख सेक्टर सभा, होर्डिंग-पैंफ्लेट तथा माइकिंग पर दो लाख व संकल्प सभा पर 15 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. डिप्टी मेयर ने कहा कि इन कार्यक्रमों के बाद सफाई की स्थिति बेहतर करने में भी सफलता मिलेगी.
बैठक में रही इनकी भी मौजूदगी
बैठक की अध्यक्षता मेयर वीरेंद्र कुमार ने की. इसमें डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त के अतिरिक्त सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर, कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार, कमेटी के सदस्य अबरार अहमद, चुन्नू खां, संतोष सिंह, विनोद यादव, उषा देवी, स्वर्णलता वर्मा, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद, किशोर कुमार, अजय कुमार सिंह व देवनंदन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement