विधवा से दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर हमला
इमामगंज : गया जिले के नक्सलग्रस्त इमामंगज थाने के शंकरपुर गांव के टोला भोक्तौरी में विधवा के साथ एक दबंग ने दुष्कर्म का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर दबंग व उसके सहयोगियों ने तीन महादलित परिवारों के घरों में आग लगा दी. घटना की शिकायत करने पहुंचे महादलित परिवार के लोगों को पुलिस ने रोब दिखा कर कई घंटे थाने में ही बैठाये रखा. दबंगों व पुलिस के रवैये से क्षुब्ध भोक्तौरी के सैकड़ों महादलितों ने रविवार को शंकरपुर गांव के पास शेरघाटी-इमामगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची इमामगंज थाने की पुलिस पर उग्र लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस को भागना पड़ा. लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की.
48 घंटे तक मचाया उत्पात : ग्रामीणों के अनुसार, 11 जून की रात करीब 12 बजे भोक्तौरी टोले में रहनेवाली एक विधवा महिला के घर में घुस कर अर्जुन पासवान नामक एक दबंग व्यक्ति ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने अर्जुन को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, अर्जुन भागने में सफल रहा. 12 जून की सुबह कुछ दबंग भोक्तौरी गांव में आये और विधवा व उसके पड़ोसियों की पिटाई कर दी. कुछ देर हंगामे के बाद मामला शांत हो गया.
13 जून की देर रात करीब 12 बजे दबंगों ने भोक्तौरी टोले में हमला कर विनोद भूइंया, बिंदुल भूइंया व सुनील भूइंया के घरों में आग लगा दी. आग से घर में रखे अनाज व कपड़े समेत अन्य सामान जल गये. साथ ही, नौ बकरियां व तीन गायें झुलस कर मर गयीं. दबंगों की संख्या अधिक रहने के कारण महादलित लोगों ने इसका विरोध नहीं किया.