Advertisement
गया : ट्रेन में हुए बीमार, तो अगले स्टेशन पर “100 देकर करा सकेंगे इलाज
रोहित कुमार सिंह गया : चलती ट्रेन और स्टेशन पर अब इमरजेंसी मेडिकल सेवा के बदले रेलयात्रियों को 100 रुपये फीस देनी होगी. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में एक निर्देश जारी किया है. जल्द ही चलती ट्रेन व स्टेशनों पर रेलयात्रियों को चिकित्सा की सुविधा दी जायेगी. रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार अब […]
रोहित कुमार सिंह
गया : चलती ट्रेन और स्टेशन पर अब इमरजेंसी मेडिकल सेवा के बदले रेलयात्रियों को 100 रुपये फीस देनी होगी. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में एक निर्देश जारी किया है. जल्द ही चलती ट्रेन व स्टेशनों पर रेलयात्रियों को चिकित्सा की सुविधा दी जायेगी. रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार अब डॉक्टरों को 100 रुपये देने होंगे. साथ ही दवा खरीदने पर अलग से चार्ज लगेगा.
गौरतलब है कि पहले ट्रेन में कोई यात्री बीमार होते थे, तो डॉक्टर के जाने पर उन्हें 20 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन, अब 20 की जगह 100 रुपये देने पर बीमार यात्री को अगले स्टेशन पर ही हर प्रकार की चिकित्सक सुविधा मिल जायेगी. पहले किसी यात्री के बीमार होने पर टीटीई इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देते थे. इसके बाद अगले स्टेशन पर डॉक्टर उनका इलाज करते थे. लेकिन, अब बीमार यात्री अगले स्टेशन पर खुद जाकर 100 रुपये फीस देकर डॉक्टर से दिखा सकेंगे.
सभी ट्रेनों के रेलयात्रियों को मिलेगी सुविधा रेलयात्रियों को यह सुविधा पैसेंजर,मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलेगी. ट्रेन में सफर करनेवाले व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 138 पर डायल कर, टीटीई व गार्ड को सूचित कर सकेंगे. टीटीई तुरंत कंट्रोल रूम को मैसेज भेज कर अगले स्टेशन स्टेशन पर डॉक्टर की डिमांड करेंगे. ट्रेन के अगले स्टेशन पर पहुंचते ही स्टेशन पर मौजूद कॉमर्शियल अधिकारी की मौजूदगी में रेलवे डॉक्टरों द्वारा यात्री की जांच की जायेगी. इसके बाद यात्री से 100 रुपये लेकर इएफटी यानी एक्सेस फेयर टिकट बनेगा और पर्ची यात्री को दे दी जायेगी.
टिकट रहना अनिवार्य हर स्टेशन पर जल्द ही मेडिकल हॉल खुलेंगे. इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है. मेडिकल हॉल में हर प्रकार की दवाएं उपलब्ध होंगी. रेलयात्री इलाज कराने के बाद स्टेशन पर ही मेडिकल हॉल से दवाएं ले सकते हैं. वहीं सप्ताह में एक दिन चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा. इस शिविर में हर प्रकार का इलाज नि:शुल्क किया जायेगा. पर दवा खरीदने में पैसा लगेगा. शिविर में वही इलाज करा सकेंगे, जिनके पास यात्रा टिकट उपलब्ध रहेगा.
बोले अधिकारी
इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि अब चलती ट्रेन में कोई यात्री बीमार पड़ जायेंगे, तो उनका अगले स्टेशन पर इलाज किया जायेगा. लेकिन, इसके लिए उन्हें 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं हर स्टेशन पर मेडिकल हॉल खोो जायेंगे, ताकि, रेलयात्रियों को दवा खरीदने के लिए इधर, उधर भटकना नहीं पड़े. पहले ट्रेन में ही डॉक्टर पहुंच कर तत्काल इलाज करते थे और 20 रुपये चार्ज लेते थे. लेकिन, अब पूरा इलाज स्टेशन पर ही हो जायेगा.
तीन रिजर्वेशन काउंटरों पर आरपीएफ ने की छापेमारी
रिजर्वेशन काउंटरों के पास आरपीएफ जवानों की हुई तैनाती
गया. टिकट दलालों के चंगुल में रेलयात्री न फंसें इसके लिए आरपीएफ की टीम ने गया रिजर्वेशन काउंटर, विष्णुपद रिजर्वेशन काउंटर, बोधगया व शेरघाटी रिजर्वेशन काउंटर पर शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया. इसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने किया. इंस्पेक्टर सिद्दीकी ने रेलयात्रियों से अपील की है कि आप लोग खुद काउंटर पर खड़ा होकर टिकट लें और टिकट दलालों के चंगुल में न फंसें.
इन ट्रेनों में चला विशेष अभियान आरपीएफ की टीम ने महाबोधि एक्सप्रेस,जोधपुर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कालका मेल, दून एक्सप्रेस,गया-धनबाद इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन,भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन,पलामू एक्सप्रेस, गया-हावड़ा एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह, गया-पटना पैसेंजर ट्रेन, गया-किऊल पैसेंजर, गया-आसनसोल पैसेंजर, गया-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement