27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर है खराब सीसी कैमरों की भी व्यवस्था नहीं

गया : जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है. यहां लगे डोर फ्रेम मेडल डिटेक्टर (डीएफएमडी) एक सप्ताह से खराब पड़े हैं. इस जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरों की कोई व्यवस्था नहीं है. गया स्टेशन से बड़े शहरों को जोड़नेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें गुजरती हैं. यहां प्रतिदिन करीब एक लाख से अधिक रेलयात्री ट्रेनों से […]

गया : जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है. यहां लगे डोर फ्रेम मेडल डिटेक्टर (डीएफएमडी) एक सप्ताह से खराब पड़े हैं. इस जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरों की कोई व्यवस्था नहीं है. गया स्टेशन से बड़े शहरों को जोड़नेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें गुजरती हैं. यहां प्रतिदिन करीब एक लाख से अधिक रेलयात्री ट्रेनों से चढ़ते-उतरते हैं.
बोधगया के कारण गया जंक्शन पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भी भ्रमण के लिए आते हैं, जहां कई बार आतंकी घटनाएं हुई हैं. इसके बाद भी सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही पर यात्री सवाल उठा रहे हैं.
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने गया रेलवे स्टेशन के पाेर्टिको के पास दो डीएफएमडी लगवाये थे. इसके बाद दो जवानों की तैनाती तीन शिफ्टों में की थी. लेकिन, अब जवान वहां नहीं रहते हैं व बीते एक सप्ताह से डीएफएमडी खराब पड़े हैं. लेकिन, इन्हें देखने वाला कोई नहीं है.
डीएफएमडी खराब हो जाने की शिकायत रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने रेल एसपी से की है. इसकी जानकारी इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को भी दी गयी है. लेकिन, अभी तक ठीक नहीं कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि डीएफएमडी खराब होने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गयी है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द डीएफएमडी को ठीक करा दिया जायेगा.
भाड़े पर मंगा कर लगाया जाता है सीसीटीवी कैमरा
पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले रेलवे अधिकारियों द्वारा भाडे पर लेकर जंक्शन के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थेेे. अगर एक बार खरीद कर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये जाते, तो हमेशा का झंझट दूर हो जाता. लेकिन, हर बार रेलवे अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि अगले साल गया जंक्शन को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया जायेगा. हाल के दिनों में जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा था कि निर्भय फंड से गया जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें