31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ी

बोधगया: पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में की गयी गोलीबारी और वाराणसी में भारी मात्र में मिले विस्फोटक पदार्थो के बाद गया एयरपोर्ट व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. जवानों को हर गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ के […]

बोधगया: पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में की गयी गोलीबारी और वाराणसी में भारी मात्र में मिले विस्फोटक पदार्थो के बाद गया एयरपोर्ट व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. जवानों को हर गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ के जवानों को मुख्य रूप से एयरपोर्ट की चहारदीवारी क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने व आसपास की सभी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है. फिलहाल, गया एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बंद है, लेकिन एयरपोर्ट के बाहरी परिसर की विशेष चौकसी बरती जा रही है. साथ ही, टर्मिनल क्षेत्र में जवानों ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

सुबह-शाम हो रही डीएसएमडी जांच : महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात बीएमपी के जवानों को अब और चौकन्ना रहते हुए मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं व सैलानियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले मोबाइल व थैले को जमा करा लिया जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर मंदिर परिसर में साथ ले जाने वाले थैलों की सघन जांच की जा रही है. सुबह में मंदिर के खुलने व रात नौ बजे मंदिर बंद होते वक्त डीएसएमडी (डी-सर्च मेटल डिटेक्टर) से मंदिर परिसर की जांच की जा रही है. डीएसएमडी के सहारे जमीन के अंदर छिपा कर रखे गये सभी तरह के विस्फोटकों का पता लगाया जा सकेगा. मंदिर में आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए जल्द ही एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) शुरू किया जायेगा, जहां से हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. फिलहाल, यहां तीन शिफ्टों में बीएमपी के लगभग 140 जवानों की तैनाती की गयी है. इसमें महिला जवान भी शामिल हैं. साथ ही, एक एएसपी स्तर के अधिकारी को भी तैनात किया गया है. बोधगया के डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में जल्द ही वाच टावर व मोरचा बन कर तैयार हो जायेगा. साथ ही, मंदिर की सुरक्षा में लगे जवानों को 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें