22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : ऑटो चालकों ने लिया निर्णय, छठ के दिन व्रतियों के लिए फ्री चलायेंगे वाहन

गया : छठ पर्व पर व्रतियों की सेवा में नि:शुल्क ऑटो चलाया गया. यातायात इंस्पेक्टर राजकुमार ने फीता काट कर ऑटो को विष्णुपद के लिए रवाना किया. ऑटो चालकों ने बताया कि छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसलिए उनलोगों ने एकजुट होकर नि:शुल्क ऑटो चलाने का निर्णय लिया.उन्होंने बताया कि यह […]

गया : छठ पर्व पर व्रतियों की सेवा में नि:शुल्क ऑटो चलाया गया. यातायात इंस्पेक्टर राजकुमार ने फीता काट कर ऑटो को विष्णुपद के लिए रवाना किया. ऑटो चालकों ने बताया कि छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसलिए उनलोगों ने एकजुट होकर नि:शुल्क ऑटो चलाने का निर्णय लिया.उन्होंने बताया कि यह सेवा छठव्रतियों को तीन दिनों के लिए दी गयी है. ये ऑटो गया रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा स्थान से खुलेंगे. चालकों ने बताया कि जहां कहीं व्रतियों को पैदल जाते देखा जायेगा, वहीं से उन्हें ऑटो में बैठा लिया जायेगा.
दो वर्ष से कर रहे व्रतियों की सेवा : ऑटो चालक उमेश कुमार ने बताया कि दो वर्ष पहले छठ पूजा के मौके पर अपना ऑटो छठ व्रतियों के लिए नि:शुल्क चलाया था. इसके बाद उनके एक साथी छोटू पासवान ने भी सहयोग करना शुरू कर दिया. 2018 से गया रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा स्थान से 10 ऑटो निशुल्क चलाये जा रहे हैं. इसमें उमेश कुमार, छोटू पासवान, गोपी कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार, अमन कुमार, बबलू सिंह, पप्पू कुमार व उपेंद्र यादव ने अपना -अपना ऑटो नि:शुल्क चलाने का निर्णय लिया है.
कहां-कहां चलेंगे ऑटो : गया रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा स्थान से खुलने के बाद कंडी नवादा, गया कॉलेज, आशा सिंह मोड़ सिकरिया मोड़, चंदौती, सीढ़िया घाट, पितामहेश्वर घाट, सूर्यकुंड, केंदुई, सीताकुंड सहित घाटों पर जाने के लिए छठ व्रतियों को पैसा देने की जरूरत नहीं होगी. 10 ऑटो पर चालक का नाम और भाड़ा नि:शुल्क लिखवा कर बैनर लगा दिया गया है. उमेश कुमार ने बताया कि ऑटो सभी जगहों पर घूमते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें