गया: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मुहल्ला स्थित एएन रोड निवासी रसीद खां के 24 वर्षीय पुत्र सहुद अहमद खां पिछले 30 मई से लापता हैं. घरवालों ने कोतवाली थाने में पहले गुमशुदगी फिर अपहरण की आशंका को लेकर मामला दर्ज कराया है. इस मामले में रविवार को एसएसपी को बरामदगी को लेकर आवेदन दिया गया.
बावजूद इसके बरामदगी नहीं होने पर मुहल्ले के सौ से अधिक लोगों ने सोमवार की रात कोतवाली थाने के सामने हंगामा किया. लोग सहुद की बरामदगी की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जिस लड़की के मोबाइल का ट्रेस निकाल कर पुलिस को दिया गया, उससे पुलिस ने अब तक पूछताछ भी नहीं की है. उन्होंने आशंका जतायी है कि पांच दिनों से गायब सहुद की शायद लड़की वालों ने हत्या करवा दी है.
गौरतलब है कि घरवालों ने थाने को एक मोबाइल नंबर का काल ट्रेस देते हुए यह भी बताया है कि राजेंद्र आश्रम मुहल्ले की रहने वाली एक लड़की के मोबाइल पर सहुद की अंतिम बात हुई थी. इसके बाद से वह गायब है. सोमवार की शाम कोतवाली थाने के पास जमा कर हंगामा करते लोगों को देख आस-पास की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गयीं. खबर पाकर सिटी डीएसपी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे.
स्थिति की नजाकत को देखते हुए सिविल लाइंस की पुलिस को भी वहां बुला लिया गया. बाद में डीएसपी ने आक्रोशित लोगों को यह आश्वस्त करते हुए कि जल्द ही सहुद की खोज कर ली जायेगी. लड़की वालों से भी पूछताछ की जायेगी. इसके बाद लोग शांत हुए और वापस हो गये.