गया: कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को गया लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार आशीष ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार राज्य युवा कांग्रेस के सह प्रभारी वीर देवेंद्र सिंह सिंधु ने की.
श्री सिंधु ने युवाओं से केंद्र सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने व पार्टी को लोकसभा, विधानसभा एवं बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का आह्वान किया.
इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार, विजय कुमार मिठु, प्रदेश महासचिव रंजीत झा, दीपक चंद्रवंशी, मंजित कुमार, ओंकार नाथ सिंह, युगल किशोर सिंह, चंद्रिका यादव व कमलेश कुमार आदि मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि मंगलवार को वजीरगंज व बेलागंज विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. बैठक का संचालन गया लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने की.