बोधगया: नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को सड़क के किनारे गलत तरीके से दुकानदारों द्वारा किया गया अवैध कब्जा हटवाया गया. इससे पहले इन्हें नोटिस दिया गया था.
इसके बावजूद नहीं हटने पर कार्रवाई की गयी. अधिकारियों ने पहले ही दुकानदारों से आगाह किया था कि वे जीरो टॉलरेंस क्षेत्र से अवैध कब्जा हटा लें. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी प्रशिक्षु आइएएस राहुल कुमार के आदेश पर अधिकारियों की पूरी टीम कब्जा हटवाने पहुंची थी. इस दौरान राजापुर से पच्छटी मोड़ तक अवैध कब्जा हटाया गया.
इस अभियान में सीओ जनार्दन प्रसाद, अंचल निरीक्षक राम कुमार रमण, राजस्व कर्मचारी अयोध्या प्रसाद, अंचल अमीन गनौरी प्रसाद, नगर पंचायत के कनीय अभियंता ओम प्रकाश, नगर प्रबंधक धीरज कुमार आदि लोग शामिल थे.