बोधगया: बीपीएल सूची के आधार पर इस वर्ष प्रखंड के 2019 लोगों को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए लाभुकों का पासबुक खोलने का काम चल रहा है. सोमवार को प्रखंड में शिविर में लगा कर चार पंचायतों के लाभुकों का खाता खोला गया.
बकरौर व बसाढ़ी पंचायतों के लिए प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, बोधगया में व गाफा खुर्द व कन्हौल पंचायतों के लिए मध्य विद्यालय हरली में शिविर लगाया गया.
चारों पंचायतों के कुल 222 लाभुकों का खाता खोला गया. शिविर में बीडीओ अंजू कुमारी, पर्यवेक्षक महिला प्रसार पदाधिकारी नौसाबा बुनी, सभी पंचायतों के पंचायत सचिव व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.