22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया : बहन को सूचना देने की गुजारिश कर ऑस्ट्रेलियाई युवक ने कर ली खुदकुशी

बोधगया : बोधगया के राजापुर व पच्छट्टी मुहल्ले के बीच स्थित एक खाली प्लाॅट में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे आॅस्ट्रेलिया के 33 वर्षीय युवक हेथ जॉन जेम्स एलन ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. शनिवार की सुबह लोगों ने उसे देखा व पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बोधगया डीएसपी रमण […]

बोधगया : बोधगया के राजापुर व पच्छट्टी मुहल्ले के बीच स्थित एक खाली प्लाॅट में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे आॅस्ट्रेलिया के 33 वर्षीय युवक हेथ जॉन जेम्स एलन ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. शनिवार की सुबह लोगों ने उसे देखा व पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद बोधगया डीएसपी रमण कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. घटनास्थल के पास करीब 10 फुट की दूरी पर ही एलन का एक बैग, चप्पल व सिगरेट के पैकेट और एक चाकू बरामद किये गये. इसकी सूचना सिटी एसपी को दी गयी व कुछ ही देर में सिटी एसपी ने भी घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया. एलन के बैग के पास मौजूद एक डायरी में लिखे संदेश व एक पर्ची में अंकित मोबाइल नंबर के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया गया. पर्ची में एलन ने इ-मेल व फोन नंबर लिख कर कहा था कि इसकी सूचना उसकी बहन को दे दी जाये. थोड़ी देर में ही करीब 10 बजे डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंची और एलन के चप्पल को सूंघ कर दौड़ लगाया.
लेकिन, मुहल्लों की गलियों से होते हुए सुजाता बाइपास रोड तक पहुंचा और फिर भटक गया. दोपहर तक पटना से एफएसएल की टीम भी बोधगया पहुंच गयी. टीम ने एलन के शव के साथ ही उसके बैग में रहे सामान की जांच की. कुछ नमूने इकट्ठे किये व साथ लेते गये.
घटनास्थल की औपचारिकता पूरी करने के बाद एलन के शव को गया स्थित मगध मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया. यहां पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी और एलन का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के बैग से कपड़े, 2801 रुपये, एक कैमरा, एक पावर बैंक, एक घड़ी, जम्मू-कश्मीर का नक्शा, सेविंग बैग, चश्मा व अन्य सामान बरामद किया गया है.
दूतावास व परिजनों से किया गया संपर्क : आॅस्ट्रेलियाई युवक की मौत के संदर्भ में एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
मृतक ने अपनी डायरी में भी शांति की तलाश का उल्लेख किया है व एक पर्ची पर ई-मेल व फोन नंबर लिख कर अपनी बहन को इसकी सूचना देने की बात कही है. इसके आधार पर ऑस्ट्रेलियाई दूतावास व मृतक के परिजन से संपर्क साधा गया है.
एसएसपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर सुरक्षित रखा गया है. मृतक के परिजन अगर शव को ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहेंगे तो उसका प्रबंध किया जायेगा और अगर यहां उसका दाह-संस्कार करना चाहेंगे तो वह भी किया जायेगा. वैसे मृतक के परिजनों से विशेष बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल बोधगया थाने में यूडी का केस दर्ज किया गया है व उसके ठहरने के स्थान व ठिकानों की पड़ताल की जा रही है. विदेशी शाखा में उपलब्ध सी-फाॅर्म की भी जांच की जा रही है. उसके मुताबिक एलन के जून में बोधगया आने की सूचना मिल रही है. आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है.
मृतक की बुलेट बाइक बरामद : गले में फंदा लगा कर पेड़ के सहारे फांसी लगा कर खुदकुशी करने वाले आॅस्ट्रेलियाई युवक एलन की बुलेट बाइक को पुलिस ने बोधगया के मठ के सामने स्थित आॅटो स्टैंड के पास स्थित मंदिर की बगल से बरामद की है. बाइक पर दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है.
लोगों का कहना है कि आॅस्ट्रेलियाई युवक अक्सर इसी बुलेट बाइक से बोधगया में घूमता करता था. पुलिस को उसके बैग से दिल्ली में बना ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुआ है, जो दूसरे के नाम से जारी है. कैमरे में मौजूद फोटोग्राफ के आधार पर उसके भ्रमण वाले स्थलों की पड़ताल की जा रही है
एलन के पासपोर्ट से पता चला है कि वह पिछले तीन अगस्त 2018 को दिल्ली से रवाना हुआ था व चार अगस्त को मलेशिया पहुंचा था. इससे पहले वह पांच जून को बेंगलुरु भी पहुंचा था. पुलिस अब यह पड़ताल में जुटी है कि आखिरी मर्तबा वह बोधगया कब पहुंचा था व कहां रह रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें