Advertisement
गया : देशी-विदेशी शराब व महुआ के साथ आठ लोग गिरफ्तार
बुधवार को बराचट्टी से डोभी के बीच चलाया गया था तलाशी अभियान गया : झारखंड से शराब की खेप बिहार में लाने से धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं. हर दिन गाड़ियों से चौपारण-डोभी रोड में शराब पकड़ी जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को तलाशी के दौरान चौपारण-डोभी रोड में विभिन्न […]
बुधवार को बराचट्टी से डोभी के बीच चलाया गया था तलाशी अभियान
गया : झारखंड से शराब की खेप बिहार में लाने से धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं. हर दिन गाड़ियों से चौपारण-डोभी रोड में शराब पकड़ी जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को तलाशी के दौरान चौपारण-डोभी रोड में विभिन्न जगहों पर तलाशी के दौरान देशी-विदेशी शराब के साथ पांच वाहनों को जब्त किया है.
इस मामले में एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त किये गये वाहनों से 1800 देशी शराब के पाउच, 105 बोतल विदेशी शराब, 24 केन बियर, 10 लीटर महुआ शराब व 200 किलो महुआ जब्त किया गया है. इसके साथ ही बोधगया के पीपरपांती से एक महिला को 45 लीटर महुआ शराब व 415 किलो महुआ के साथ गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को कैश वैन से 3336 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी थी.
इसके बाद उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह के निर्देश पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार ने बताया कि बुधवार को बराचट्टी से डोभी के बीच में तलाशी अभियान चलाया गया. इसमें देशी-विदेशी शराब, महुआ व केन बियर के साथ एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसमें झारखंड के बरही के रहनेवाले पंकज कुमार, अजय कुमार, हंटरगंज का रहनेवाला बादल कुमार व अमन कुमार, हजारीबाग के अमृत नगर का रहनेवाला सुभाष कुमार, टिकारी के अकबरपुर का जयराम कुमार, बाराचट्टी के काहुदाग का सतीश कुमार व करण कुमार के साथ बोधगया की एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement